गुना (ईएमएस)। जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड (एनएच 46) पर गत शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर और ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल बीनागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी अभिषेक पुत्र गणपत मीना निवासी ग्राम कुदारा, अपने चाचा मोहन सिंह मीना का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर लेकर बीनागंज बाजार से अपने गांव लौट रहा था। उसके साथ ट्रैक्टर पर भूरीबाई मीना एवं गोरीशंकर सेन बैठे थे, जबकि ट्रॉली में चाचा मोहन सिंह मीना, गोविंद मीना, शिवम और मोहित बैठे हुए थे। जब ये सभी शाम लगभग 5 बजे ग्राम मोईखेजड़ा के आगे एनएच 46 पर पहुंचे, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चल रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीडी 1502 के चालक ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गए। इस हादसे में फरियादी अभिषेक को सिर में गंभीर चोटें आईं और खून निकल आया, साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगीं। ट्रॉली में बैठे अन्य सभी लोगों भी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बीनागंज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 030/25 धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। - सीताराम नाटानी