राज्य
08-Jul-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से ग्वालियर और लश्कर में मसाल जुलूस निकालकर बंद की अपील की हजीरे चौराहे सर्वटे चौक से शाम 7:00 बजे निकले गये मसाल जुलूस का समापन किला गेट पर और नई सड़क से निकल गए मशाल जुलूस का समापन महाराज बाड़े पर किया गया। दोनों जुलूसों का नेतृत्व सभी संगठनों के अलग-अलग जन संगठनों के पदाधिकारी कर रहे थे। हजीरे पर इंटक के रतिराम यादव सीटू के रामविलास गोस्वामी एटक के हरिशंकर माहौर रमेश सविता अनवर खान एआइयूटीयूसी के रुपेश जैन लश्कर में एटक के कौशल शर्मा ,अशोक पाठक, सीटू के एम के जायसवाल भगवान दास सैनी, वीपी गणक के अलावा खेत मजदूर यूनियन के रामबाबू जाटव जनवादी महिला समिति की नेता प्रीति सिंह सहित भैरों सिंह पटेल मोहम्मद यूसुफ अब्बास, किशन बघेल, दर्शन मिश्रा, गौतम आर्य किसान नेता राजेंद्र सविता, प्रकाश वर्मा, जालिम सिंह, सोबरन सिंह, जाटव, हेतराम केम,रामेन्दर सिंह रायसिंह रमेश सविता अंगद सिंह सहित बड़ी संख्या में मजदूर एवं नागरिक सामिल रहे। मशाल जुलूस समापन पर मजदूर आंदोलन के वरिष्ठ नेता रतिराम यादव, कौशल शर्मा, रामविलास गोस्वामी, रूपेश जैन, भगवान दास सैनी और बीपी गणित ने संबोधित किया। धर्मेन्द्र, 08 जुलाई, 2025