राज्य
08-Jul-2025
...


शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर नाला खुदवाया, अवैध छज्जे व दीवार तोड़ी तथा जर्जर आवास की दुकानों को भी खाली कराया भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही समय-समय पर नगर निगम के अन्य विभागों,शाखाओं तथा जिला प्रशासन, पुलिस आदि विभागों की कार्यवाहियों में भी सहयोग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए गुमठी, ठेले, फ्लैक्स बोर्ड, दुकानों के बाहर रखा सामान आदि हटवाया और गुमठी, ठेले, काउंटर, टेबिल, पान पार्लर आदि जप्त किया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन एवं निगम के जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं भवन अनुज्ञा शाखा की पृथक-पृथक कार्यवाहियों में सहयोग करते हुए गणेश मंदिर रोड पर नाले पर रखी भवन निर्माण सामग्री हटवाई और नाला खुदवाया तथा भवन निर्माण सामग्री जप्त की वहीं जुमेराती क्षेत्र में जर्जर मकान की 02 दुकानों को खाली कराया तथा शाहपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित छज्जे, दीवारों आदि को भी तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को टी.टी.नगर, न्यू मार्केट, रंगमहल, लिंक रोड क्र. 01, 02, 03, पंचशील नगर, नेहरू नगर, शाहपुरा, चूना भट्टी, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, एम्स, कोलार सर्वधर्म, गुडशेफर्ड, इंद्रपुरी, रत्नागिरी, गुफा मंदिर, केयरवेल अस्पताल, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, परिहार चैराहा, दशहरा मैदान, कोहेफिजा, जनकपुरी, जुमेराती आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी, फ्लैक्स बोर्ड व अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक चार पहिया वाहन भी हटवाये और 11 ठेले, 01 काउंटर, 08 टेबिल, 01 पान पार्लर आदि जप्त किए। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं जोनल अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जा रही संयुक्त कार्यवाही में सहयोग देते हुए शासकीय नाले की भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री व गुमठी रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 ट्रक रेत, 01 ट्रक ईंट व 01 गुमठी जप्त की साथ ही जोन क्र. 02 के जोनल अधिकारी की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जुमेराती जनकपुरी क्षेत्र में जर्जर भवन के निचले भाग की 02 दुकानों को खाली कराया और भवन के ऊपरी मंजिल की जालियां आदि तोड़ी। निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए शाहपुरा क्षेत्र में 01 मकान के अवैध रूप से निर्मित छज्जे व 04 अवैध दीवारों को तोड़ने की कार्यवाही भी की। निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पश्चात पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया जाता है तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 08 जुलाई, 2025