राज्य
इन्दौर (ईएमएस) किड्स कॉलेज के वार्षिक अलंकरण समारोह का शुभारंभ चेयरमैन अभिषेक मिश्रा व प्राचार्य जूही मिश्रा ने किया। समारोह में नवनिर्वाचित सदस्यों को बेच व स्कार्फ लगाकर उनका सम्मान किया किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में नियति बम हेड गर्ल, आर्यन अग्रवाल हेड बॉय, एवं नील सोमानी, गार्गी साहू , पहल जैन, आर्यन जैन, विधि जैन, वेदांत गुप्ता, यथार्थ राजगुरु अवनी परमार, गर्विश सुराना, तनिष्का पवार, सौम्या जाग्यासी , कृष्णा वैष्णव आदि शामिल थे। समारोह का संचालन प्रचेता सिंह, माधुरी पटेल ने किया तथा आभार आध्या मिश्रा ने माना। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025