राज्य
08-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर फिलेटेलिक सोसायटी और इंदौर न्यूमिस्मेटिक सोसायटी की जुलाई माह की मासिक बैठक रीगल चौराहा स्थित काफी हाउस पर संपन्न हुई। इस बैठक में सदस्यों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई पर आधारित पुस्तक पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, शहर में प्रस्तावित मुद्रा संग्रहालय की योजना पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक, सुश्री कीर्ति कौरव के आतिथ्य और डॉ. रमेश अटोलिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें नए सदस्यों मिलिंद देहड़राय और श्रीमती रंजना गवाड़े का स्वागत किया गया। इंजीनियर चिराग त्रिवेदी द्वारा संपादित सोसायटी की मुख्य ई-पत्रिका इंड फिल का लोकार्पण भी हुआ। रवीन्द्र नारायण पहलवान ने लोकमाता अहिल्याबाई की पुस्तक पर अपने विचार रखे, जबकि देवकीनंदन त्रिवेदी ने स्मारक सिक्कों का प्रदर्शन कर रोचक जानकारी दी। मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य ने मुद्रा संग्रहालय की स्थापना के अपने संकल्प को दोहराते हुए प्रस्तावित योजना का उल्लेख किया। मेजर एम.के. गुप्ता और प्रो. शिवम चतुर्वेदी ने भी अपने विचार साझा किए। नए सदस्यों को राजेंद्र अग्रवाल और राजेश शाह द्वारा उपहार वितरित किए गए। सुरेंद्र मूलिए ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शाह और लक्ष्मीकांत जैन ने संचालन किया। नरेंद्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया, और सुरेश भागचंदानी ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। प्रकाश/8 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - इंदौर न्यूमिस्मेटिक एवं इंदौर फिलेटेलिक सोसायटी की रीगल चौराहा स्थित काफी हाउस पर हुई बैठक में अपने विचार रखते हुए मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य।