राज्य
08-Jul-2025


देवघर(ईएमएस)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रावणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की।मेले में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 161 डॉक्टर व 41 एंबुलेंस की तैनाती होगी।बाइक दस्ता भी मुस्तैद रहेगा। बैठक के बास पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य, खाद्य व आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई है। श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाए, इस पर गंभीर चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि मेला के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पूरे मेला क्षेत्र के लिए 161 डॉक्टर की नियुक्ति, 41 एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस, 300 अलग-अलग प्रकार की मेडिसिन, जांच की व्यवस्था के साथ-साथ 41 कैंप बनाए गए हैं। जहां जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी।होटल व दुकानों में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर खाद्य विभाग की टीम कड़ी कार्रवाई करेगी।बिहार के पूर्णिया में पांच आदिवासियों को जिंदा जला देने की निंदा करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार व वहां के सीएम नीतीश कुमार निकम्मा हो गए हैं।भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास पर बरसते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों के झूठे हमदर्द बनते हैं। पूर्णिया की घटना पर भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं।समीक्षा बैठक में देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीएस डॉ प्रभात रंजन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, देवघर विधायक सुरेश पासवान सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/08जुलाई/25