राष्ट्रीय
08-Jul-2025


मॉस्‍को (ईएमएस)। केरल के पलक्‍कड़ की नागरिक और पेशे से एक नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन में फांसी दे दी जाएगी। मानवाधिकार कार्यकर्ता सैमुअल जेरोम के अनुसार प्रिया एक यमन नागरिक की हत्या के आरोप में जेल में हैं। जेरोम के पास निमिषा प्रिया की मां प्रेमा कुमारी की पावर ऑफ अटॉर्नी है। जेरोम ने कहा कि जेल अधिकारियों ने उसे फांसी की तारीख बता दी है। जेरोम के पास जेल के यमन से जेल के चेयरमैन का एक कॉल आया था जिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि फांसी का आदेश पास कर दिया गया है। निमिषा प्रिया को भी आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दे दी गई है। सैमुअल जेरोम ने कहा कि बातचीत चल रही थी लेकिन यमन के नागरिक के परिवार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। ब्‍लड मनी पर भी कोई बात नहीं बन सकी थी। यमनी नागरिक के परिवार को दस लाख डॉलर की पेशकश की गई और एक स्‍पॉन्‍सर की मदद से पैसे भी जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अभी विकल्‍प खुले हैं और भारत सरकार उसकी जान बचाने के लिए मामले में हस्तक्षेप कर सकती है। सुबोध\०८\०७\२०२५