राष्ट्रीय
08-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के इस दावे का खंडन किया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 जुलाई को न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड समेत 2,355 अकाउंट्स को ब्‍लॉक करने का कोई ऑर्डर जारी किया था। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने एक्स को भारत में समाचार एजेंसी के हैंडल को ब्लॉक किए जाने के तुरंत बाद अनब्लॉक करने के लिए कहा था। प्रवक्‍ता ने कहा, हालांकि, एलन मस्क के हक वाली सोशल मीडिया की कंपनी ने गैर-जरूरी तरीके से प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी बातों का फायदा उठाया और अकाउंट्स को अनब्लॉक नहीं किया। प्रवक्ता ने कहा, सरकार ने 3 जुलाई, 2025 को कोई नया ब्लॉकिंग ऑर्डर जारी नहीं किया है और रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड सहित किसी भी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल को ब्लॉक करने का कोई इरादा नहीं है। जिस पल रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड को भारत में एक्स प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक किया गया, तुरंत सरकार ने एक्स को उन्हें अनब्लॉक करने के लिए लिखा। प्रवक्ता के अनुसार सरकार ने 5 जुलाई 2025 की देर रात से लगातार एक्स से संपर्क किया। हर घंटे इस ऑर्डर को लेकर फॉलोअप किया गया और एक्स ने आखिरकार 6 जुलाई 2025 को रात 9 बजे के बाद रॉयटर्स और बाकी यूआरएल को अनब्लॉक कर दिया। रॉयटर्स को अनब्लॉक करने में उन्हें 21 घंटे से अधिक का समय लगा। सुबोध\०८\०७\२०२५