राज्य
08-Jul-2025


:: ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा मौका :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी), भैंसलाय, ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक शानदार पहल कर रहा है। संस्थान 15 जुलाई 2025 से 31 दिवसीय निःशुल्क फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। आरसेटी निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि इंदौर जिले की किसी भी ग्राम पंचायत के 18 से 45 वर्ष की आयु के युवक-युवतियां इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा, जिसमें आवास, भोजन और प्रशिक्षण का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें बेरोजगारी से रोजगार की ओर ले जाना है। यह प्रशिक्षण उन्हें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में कौशल प्रदान करेगा, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें या इन क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त कर सकें। अधिक जानकारी के लिए आप रूपा कौशल (मो. नं. 9907718421), अपूर्व कुमार जैन (मो. नं. 7047304740), पवन नायक (मो. नं. 7024123034) व निशा वर्मा (मो. नं. 7869843137) से संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/8 जुलाई 2025