राज्य
09-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल मे स्थित दादाजी धाम मंदिर मे आज गुरुवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रात:07:00 बजे सभी भगवान की पूजन के बाद वेदव्यास जी, धूनीवाले दादाजी (सांईखेड़ा, खंडवा) वाले की पूजन के बाद प्रात: 9:30 बजे से 11:00 बजे तक श्री दादाजी गुरुदेव का अभिषेक, पूजन, हवन, आरती, भजन कीर्तन दादाजी के शिष्यों द्वारा किया जाएगा। विष्णुसहस्त्रनाम पाठ का विशेष आयोजन गुरुपुर्णिमा पर्व पर रखा गया है। दोपहर - 12:00 बजे से विष्णुसहस्त्रनाम मण्डल भोपाल द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में इस वर्ष देश, प्रदेश,शहर के विभिन्न स्थानों से भी हजारों की संख्या में धूनीवाले दादाजी (सांईखेड़ा,खंडवा) वाले एवं श्री दादाजी गुरुदेव सांईखेड़ा वाले के शिष्य, भक्तगण व श्रद्धालु शामिल होंगे। इस अवसर पर आप सभी भक्त भी उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। हरि प्रसाद पाल / 09 जुलाई, 2025