राज्य
30-Jul-2025


गणमान्य नागरिक, नगर सुरक्षा समिति, पुलिस बल एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प अभियान के दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कुल 1567 स्थानों/संस्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 90 हजार लोगों को किया गया जागरूक नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने वाले प्रत्येक सहभागी बधाई के पात्र हैं : पुलिस आयुक्त श्री मिश्र भोपाल (ईएमएस) । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित “नशे से दूरी, है ज़रूरी” प्रदेश व्यापी जन-जागरूकता अभियान का पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री अवधेश गोस्वामी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आज शाम कार्यालय प्रांगण में भव्य समापन किया गयाl उक्त अभियान भोपाल कमिश्नरेट के समस्त थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग तक नशे के खिलाफ़ जागरूकता पहुँचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों और आम जन के सहयोग से एकजुट होकर कार्य किया गया है। इस अभियान में विशेष ध्यान युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित किया गया, क्योंकि यही राष्ट्र का भविष्य हैं। हमारा प्रयास रहा है कि यह संदेश प्रत्येक घर, गली, मोहल्ले और विद्यालय तक पहुँचे कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। समारोह में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जीवन की दिशा भी भटका देता है, और हमारे देश की प्रगति में भी बाधा बनता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर दृढ़ संकल्प लें—न तो स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करेंगे और न ही अपने आस-पास किसी को ऐसा करने देंगे। समाज तभी सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध बन सकेगा, जब हम मिलकर इस नशे के जहर को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाएंगl उक्त अभियान को सफ़ल बनाने के लिए आप सभी का धन्यवादl अभियान के दौरान स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित चित्रकला, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं आयोजित किए गये, साथ ही थाना प्रभारियों द्वारा आयोजित विविध गतिविधियों में खेल, संवाद, शपथ, नुक्कड़ नाटक, रैली, चित्रांकन, सोशल मीडिया पोस्टिंग आदि ने अभियान को जन-जन तक पहुँचाया। समापन समारोह के अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार किया तथा झाबुआ से आई कलाकारों की टीम द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मनमोहक मंचन एवं नृत्य किया गया उपरांत नशा मुक्ति संदेश आधारित गीत गाया गया, जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहना की गईl समापन समारोह में पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त शशांक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती मंजू लता खत्री एवं आरआई जय सिंह तोमर तथा संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनजीओ, नगर रक्षा समिति, झाबुआ के कलाकार तथा पुलिस बल मौजूद रहा l जुनेद/30जुलाई2025