ट्रेंडिंग
10-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 9:04 बजे आए इस भूकंप को लेकर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि इसका केंद्र झज्जर में था। जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर यह हलचल हुई। पूरे हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्से और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में झटका अधिक महसूस किया गया। कंपन इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। गुरुग्राम से नोएडा तक लोग खुले स्थानों पर निकल आए। फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली समेत एनसीआर के सभी हिस्सों में कई सेकेंड तक झटके लगे। गनीमत है कि भूकंप कि तीव्रता मध्यम दर्जे की थी। 5 से कम दर्जे के भूकंप में आमतौर पर नुकसान की आशंका नहीं होती है। बता दें कि जब भी भूकंप के झटके लगें तत्काल सुरक्षित जगह तलाशें और शांत रहें, घबराएं नहीं घबराने से निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है। सुरक्षित जगह जैसे टेबल के नीचे, मजबूत फर्नीचर के नीचे छुपें और सिर को हाथों से ढकें। खिड़की, शीशे, पंखे, दीवार से दूर रहें ये टूटकर गिर सकती हैं और आपको नुकसान हो सकता है। अगर आप बाहर हैं – इमारत, बिजली के खंभे, पेड़ आदि से दूर खुले स्थान में खड़े रहें। गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी को धीरे से रोकें और अंदर ही सुरक्षित रहें जब तक झटके बंद न हों। लिफ्ट और सीढ़ियों का उपयोग भूकंप के समय सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। वीरेंद्र/ईएमएस/10जुलाई2025