-वडोदरा में पुल गिरने की घटना को लेकर खड़गे ने बीजेपी पर लगाए आरोप नई दिल्ली,(ईएमएस) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात के वडोदरा में एक पुल ढह जाने की घटना का हवाला देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि सिर्फ भाषण और विज्ञापनबाज़ी में व्यस्त बीजेपी नेतृत्व और सरकार उदासीनता की सारी हदें पार कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि यह नेतृत्व संकट, चौतरफा भ्रष्टाचार और सरकार चलाने की क्षमता में कमी का नतीजा है। जानकारी के मुताबिक वडोदरा में बुधवार सुबह करीब चार दशक पुराने पुल का कुछ हिस्सा ढह गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। खड़गे ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि देश में आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई हैं। कभी रेल दुर्घटना, कहीं उद्घाटन के साथ ही पुल में दरार आना। अभी अहमदाबाद विमान दुर्घटना के हादसे से देश उबर भी नहीं पाया है कि बुधवार को गुजरात से पुल ढहने की खबर आ गई। 13 मासूम जानें चली गई। उन्होंने पीड़ितों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ख़बरों के मुताबिक तीन साल पहले ही पुल हिलने से खतरनाक स्थिति की बात कही गई थी। फिर भी कुछ नहीं किया गया। 2021 से यह गुजरात में पुल गिरने की सातवीं घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में शासन के नाम पर केवल भाषण और विज्ञापनबाज़ी में व्यस्त बीजेपी नेतृत्व और सरकार उदासीनता की सारी हदें पार कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि यह नेतृत्व संकट, चौतरफा भ्रष्टाचार और सरकार चलाने की क्षमता में कमी, और अक्षमता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है देश की जनता इसे देख रही है और समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी। सिराज/ईएमएस 10जुलाई25