अंतर्राष्ट्रीय
10-Jul-2025


दुबई (ईएमएस)। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने भारत बांग्लादेश के नागरिकों के लिए आजीवन गोल्डन वीजा को लेकर जो खबर चलाई जा रही है। उसका खंडन किया है। सरकार की ओर से स्पष्टीकरण आया है। उसमें कहा गया है, यूएई में वीजा के लिए पुरानी शर्तें ही लागू है। गोल्डन वीजा लेने के लिए यूएई की सरकार संघीय पहचान, नागरिकता,सीमा शुल्क, बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण के सभी नियमों के बारे में स्पष्ट करते हुए, वर्तमान में जो अफवाहें फैली है उनका खंडन किया है। यूएई की सरकार ने स्पष्ट किया है, गोल्डन वीजा की श्रेणियां ओर उनकी शर्तों और नियम पहले से ही परिभाषित हैं। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। निर्धारित तय मानक के अनुसार ही गोल्डन वीजा स्कीम के तहत वीजा जारी किए जाएंगे। एसजे/ 10 जुलाई /2025