सेंसेक्स 346 और निफ्टी 121 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 345.80 अंकों की गिरावट के साथ ही 83,190.28 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 120.85 अंक फिसलकर 25,355.25 अंकों पर बंद हुआ। आज सुबह बाजार की शुरुआत तेजी से हुई पर कुछ समय बाद ही बिकवाली के कारण इसमें गिरावट आने लगी। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। वहीं केवल 8 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। इसी प्रकार निफ्टी की 50 में से केवल 12 कंपनियों के शेयर ही बढ़कर बंद हुए जबकि 38 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 1.36 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि भारती एयरटेल के शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज टाटा स्टील के शेयर 1.01 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.69 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.41 फीसदी, टीसीएस 0.38 फीसदी, ट्रेंट 0.24 फीसदीबढ़त के साथ बंद हुए। सरी तरफ एशियन पेंट्स के शेयर 1.92 फीसदी, बीईएल 1.05फीसदी , टेक महिंद्रा 0.94 फीसदी, इंफोसिस 0.82फीसदी, एचसीएल टेक 0.74 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.67 फीसदी, आईटीसी 0.66 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.63 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.55 फीसदी , महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.51 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.43 फीसदी, की गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले आज सुबह बाजार की लाल निशान के साथ ही शुरुआत हुई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों और जून तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे थे। सुबह सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त लेकर 83,658.20 पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसलकर 51.59 अंक की गिरावट लेकर 83,484.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला पर कुछ समय बाद ही यह लाल निशान में फिसल गया जो 20.15 अंक की गिरावट के साथ 25,455.95 पर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.39 फीसदी और टोपिक्स 0.48 फीसदी नीचे रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी में रहा। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। नेस्डेक इंडेक्स 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 20,611.34 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड स्तर है। एसएंडपी 500 में 0.61 फीसदी की तेजी आई और यह 6,263.26 पर बंद हुआ। डॉओ जोंस इंडेक्स भी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 44,458.30 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 10जुलाई 2025