10-Jul-2025
...


- अपने बेंगलुरु दौरे के बीच, सिंधिया ने किया कलेक्टर को कॉल, भवन निर्माण के दिए निर्देश -निर्माण कार्य एक से दो दिन में होगा प्रारंभ: कलेक्टर* गुना (ईएमएस) । गुना जिले के बमोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सांगई स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, मारकी महू की जर्जर स्थिति और बच्चों की टपरे के नीचे चल रही कक्षाओं की जानकारी मिलते ही केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल संज्ञान लिया। अपने दो दिवसीय बेंगलुरु प्रवास के दौरान ही मंत्री सिंधिया ने गुना कलेक्टर से फोन पर बात कर विद्यालय भवन के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अगले एक-दो दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय पिछले तीन वर्षों से अत्यंत जर्जर अवस्था में था। भवन की छत से प्लास्टर झड़ने और बारिश के दौरान पानी भरने के कारण बच्चों को तिरपाल से बने अस्थायी टपरे में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी सिंधिया को मिली, उन्होंने स्थान या समय की परवाह किए बिना त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए। यह घटनाक्रम एक बार फिर सिद्ध करता है कि सिंधिया देश-विदेश कहीं भी रहें, उनके मन में अपने संसदीय क्षेत्र की चिंता और जनसेवा का संकल्प हमेशा सर्वोपरि रहता है। सीताराम नाटानी/ईएमएस/10 जुलाई2025