नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से उसने अब तक खेला है उससे अब मेजबान टीम इंग्लैंड पर ही दबाव आ गया है। धवन ने कहा कि पहले टेस्ट में जहां टीम की ओर से पांच शतक लगे। वहीं दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। धवन ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए युवा टीम की सराहना की है। धवन ने कहा, जिस तरह से लड़कों ने इस सीरीज में जबरदस्त वापसी की, उसने असली चरित्र और लचीलापन दिखाया और मुझे भरोसा है कि टीम आगे और बेहतर प्रदर्शन करेगी। धवन ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी को भी सराहा। उन्होंने कहा, शुभमन गिल ने अब तक के अपने प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। वहीं जिस प्रकार मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी उसने जीत हासिल की उससे पता चलता है कि टीम में कितनी गहरायी है। बुमराह की कमी आकाशदीप ने महसूस नहीं होने दी। मोहम्मद सिराज ने भी बुमरा के नहीं होने पर काफी अच्छे से गेंदबाजी की कमान संभाली। पहले टेस्ट में टीम हालांकि जीत नहीं पायी पर उससे काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले टेस्ट में शभमन, यशस्वी , और केएल राहुल ने शतक लगाये। उन्होंने कहा कि अनुभवी बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपने-अपने शतकों के साथ पहले टेस्ट में टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी धाराप्रवाह शतक लगाकर एक मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन की नींव रखी। इंग्लैंड की धरती पर किसी भी टीम के लिए पांच शतक लगाना आसान नहीं होता। साथ ही कहा कि बुमराह ने भी हमेशा की तरह ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। धवन का कहना है कि अब जबकि सीरीज बराबरी पर है।। भारत अधिक लाभ वाली स्थिति में है। उन्होंने कहा, टीम ने पहले मैच से स्पष्ट रूप से सबक लिया और दूसरे मैच में और भी मजबूती से वापसी की। अब तक दोनों टेस्ट रोमांचक और बेहतरीन क्रिकेट से भरपूर रहे हैं। अब यह देखना इंग्लैंड किस प्रकार से पलटवार करता है। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025