व्यापार
11-Jul-2025
...


- रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.70 पर बंद हुआ था मुंबई (ईएमएस)। रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 85.89 पर आ गया। अमेरिका के अगले महीने से कनाडा पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.76 पर खुला। फिर 85.89 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.70 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.79 पर आ गया। सतीश मोरे/11जुलाई ---