व्यापार
11-Jul-2025
...


सेंसेक्स 689 , निफ्टी 205 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंकों की गिरावट के साथ ही 82,500.47 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 205.40 अंकों की गिरावाट के साथ 25,149.85 अंकों पर बंद हुआ। आज दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की ज्यादातर कंपनियों के शेयर टूटू। आज कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट रही। शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 6 कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ बंद हुए और बाकी की 23 कंपनियों के शेयर टूटे। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी 50 की 50 में से केवल 11 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 39 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 4.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टीसीएस के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए, उनमें एक्सिस बैंक 0.79 फीसदी, सनफार्मा 0.56 फीसदी , एनटीपीसी 0.37 फीसदी , एसबीआई 0.06 फीसदी और आईटीसी 0.04 फीसदी रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.75 फीसदी , भारती एयरटेल 2.20 फीसदी , टाटा मोटर्स 2.00 फीसदी , टाइटन 1.73 फीसदी , एचसीएल टेक 1.58 फीसदी , रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47 फीसदी , बजाज फाइनेंस 1.46 फीसदी ,नीचे आकर बंद हुए। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट में खुले। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएच) के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के चलते आईटी शेयर दबाव में दिखे। सेंसेक्स 370 अंक की गिरावट लेकर 82,820 पर खुला। हालांकि, हिंदुस्तान लिवर के शेयर में उछाल से इंडेक्स ने थोड़ी वापसी की। लेकिन सुबह शुरुआत के बाद यह 199.24 अंक की गिरावट लेकर 82,991 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ़्टी-50 भी गिरावट लेकर 25,255 पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद यह 39.40 अंक की गिरावट के साथ 25,315 पर कारोबार कर रहा था। टीसीएस के अप्रैल-जून तिमाही 2025 नतीजे कमजोर रहने की वजह से आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखी गयी। वहीं एशिया-पैसिफिक के बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई में 0.21 फीसदी जी देखी गई, जबकि टोपिक्स इंडेक्स 0.71 फीसदी चढ़ा। कोस्पी मामूली 0.013 फीसदी ऊपर रहा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.064 फीसदी हल्की गिरावट में रहा। वहीं गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 6,280.46 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेस्डेक कंपोजिट भी लगातार दूसरे दिन नए शिखर पर पहुंचा और 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 20,630.67 पर बंद हुआ। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 192.34 अंक चढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025