- कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान मुंबई (ईएमएस)। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रहा। वहीं कंपनी की कुल आय 1.3 फीसदी बढ़कर 63,437 करोड़ हो गई। टीसीएस ने एक रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जिसका भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि परिचालन मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ईबीआईटी मार्जिन 30 आधार अंक बढ़कर 24.5 फीसदी हो गया, जो पिछली तिमाही में 24.2 फीसदी था। सतीश मोरे/11जुलाई ---