राज्य
11-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 11 से 23 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान रूट डायवर्जन किया गया है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अगले 13 दिन तक एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वाले मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इस दौरान रूट डायवर्जन किया गया है। इस साल कांवड़ यात्रा 11 से 23 जुलाई तक चलेगी। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अगले 13 दिन तक एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वाले मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हल्के और मध्यम वाहनों की आवाजाही 18 जुलाई से बंद होगी। जो वाहन दिल्ली से होकर अमरोहा, हरिद्वार या लखनऊ जा रहे हैं, उन्हें यूपी गेट या गाजीपुर बॉर्डर से एनएच-9 से डासना इंटरसेक्शन तक जाना होगा। वहां से ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए आगे बढ़ना होगा। वहीं, बागपत से दिल्ली जाने वाले वाहन ट्रॉनिका सिटी और सोनिया विहार से गुजरेंगे। दिल्ली में कांवड़ियों के प्रवेश के लिए अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर तय किए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर बैरिकेड लगाकर पैदल पथ, मोटरसाइकिल गश्ती इकाइयां, साइन बोर्ड के अलावा कड़ी सुरक्षा में पुलिस की तैनाती जैसे उपाय किए गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान गुरुवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। पांच राज्यों दिल्ली-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के अफसरों ने मिलकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। प्रशासन की तैयारी है कि कांवड़ियों के साथ आम लोगों को भी कोई परेशानी न हो। आज से लागू डायवर्जन प्लान सिर्फ भारी वाहनों के लिए है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/11/ जुलाई /2025