राज्य
11-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर पुलिस ने मोटर साइकिल पर ड्रग की डिलेवरी देने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है और ड्रग तस्कर का नाम राहुल मराठा है । पुलिस ने इसकी मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी द्वारकापुरी सुशील पटेल के राहुल मराठा को पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर सूर्यदेव नगर से गिरफ्तार किया वहां वह मोटरसाइकिल पर ब्राउन शुगर देने के लिए आया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उस पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध द्वारकापुरी थाने में तथा किशन गंज थाने में गोली चलाकर दंगा फैलाने के मामले में वह वांछित होकर फरार चल रहा था। आनन्द पुरोहित/ 11 जुलाई 2025