राज्य
11-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। सिविल अस्पताल बैरागढ़ में रोगी कल्याण समिति साधारण सभा बैठक क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अस्पताल में दी जा रही सेवाओं , उन्नयन कार्यों एवं सेवाओं के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे. के. जैन सहित नगर निगम, एमपीईबी, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चिकित्सालय के नवीन भवन के लोकार्पण, जल प्रदायगी, सोनोग्राफी, किचन व्यवस्था, दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए पृथक दवा काउंटर, औषधीय पौधों का गार्डन विकसित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए एवं आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में विधायक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति का एक-एक पैसा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में उपयोगी सिद्ध हो,बैठक में स्वागत सत्कार की परंपरा न की जाए। विधायक ने निर्देश दिए कि नवीन भवन के लोकार्पण के पहले अस्पताल प्रशासन की टीम के साथ सभी सुविधाएं उपकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्था पूर्ण की जाए। औषधि वितरण केंद्र सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे। अस्पताल में जल प्रदाय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण करने के लिए नगर निगम द्वारा एस्टीमेट प्रस्तुत कर स्वीकृति शीघ्र नल कनेक्शन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। अस्पताल में प्रतिदिन सोनोग्राफी के लिए रोगी कल्याण समिति से सोनोलॉजिस्ट की व्यवस्था, मरीजों की भोजन व्यवस्था के लिए दीनदयाल रसोई की स्थापना, परिजनों एवं स्टाफ के लिए जलपान गृह, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरा बनाए जाने पर चर्चा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और बेड शीट डे वाइस बदली जाएं। विधायक ने अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित करने एवं जनऔषधि केंद्र खोलने के निर्देश भी दिए। हरि प्रसाद पाल / 11 जुलाई, 2025