कोरबा (ईएमएस) भारत विकास परिषद कोरबा द्वारा नेत्रदान और देहदान के प्रति जन जागरण का कार्य किया जा रहा है। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने भारत विकास परिषद के प्रयास की सराहना करते हुए नेत्रदान, देहदान को समर्पित पोस्टर का विमोचन किया। नेत्रदान, देहदान प्रकल्प के प्रभारी महेश गुप्ता, अध्यक्ष कमलेश यादव, धर्मेंद्र कुदेशिया, मोहन अग्रवाल और प्रमोद पांडेय की उपस्थिति में कलेक्टर ने पोस्टर का विमोचन करते हुए नेत्रदान को लेकर की गई तैयारी की जानकारी हासिल की। जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज कोरबा के सहयोग से अब कोरबा के नेत्रदानियों की मरणोपरांत उनकी इच्छा के अनुरूप किसी नेत्रहीन को दृष्टि दी जा सकेगी। भारत विकास परिषद कोरबा इस पुनीत कार्य में जन जागरण करने की भूमिका निभा रहा है। नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता और परिषद के सभी पदाधिकारियो व सदस्यों ने आम और खास जन से अनुरोध किया है कि वह नेत्रदान का संकल्प लेकर इस दुनिया को अलविदा कह देने के बाद भी किसी और के जरिए इस खूबसूरत संसार को देखने का स्वप्न साकार करने की दिशा में अग्रसर होवें। 11 जुलाई / मित्तल