राज्य
11-Jul-2025


भोपाल (ईएमएस)। केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को 3.5 लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति दी है।केंद्र की इस अनुमति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल मूंग खरीदने का निर्णय लिया है। समर्थन मूल्य पर 100 क्विंटल से ज्यादा मूंग की खरीदी सरकार नहीं करेगी। एक हेक्टेयर में 12 क्विंटल मूंग का उत्पादन होता है। सरकार ने अधिकतम सीमा 100 क्विंटल तय की है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग सीमा तय की गई है। विदिशा में एक हेक्टेयर पर 10 क्विंटल, खंडवा में 11 क्विंटल, राजगढ़ में 10.50 क्विंटल, सागर में 7.80 क्विंटल, दमोह में 10.25 क्विंटल, छतरपुर में 6.40 क्विंटल, मुरैना में 7 क्विंटल, शिवपुरी में 7.90 क्विंटल तथा खरगोन में 8.50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मानक से मूंग खरीदी किसानों से की जाएगी। हर जिले में अलग-अलग सीमा तय किए जाने के कारण किसानों में रोष देखने को मिल रहा है। समर्थन मूल्य पर पूरी मूंग की खरीदी सरकार नहीं कर रही है। मध्य प्रदेश में 7 जून से मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई है। अधिकांश खरीदी केंद्र, वेयर हाउस परिसर को बनाया गया है। हर जिले के किसान के लिए अलग-अलग सीमा होने के कारण वेयर हाउस संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एसजे / 11 जुलाई 25