फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए रसूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत मायाराम नामक अपराधी की संपत्ति को कुर्क किया। धारा 14(1) के अंतर्गत की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन लाख पचासी हजार रुपये कीमत की एक गाड़ी जब्त की। बताया जा रहा है कि मायाराम थाना लाइनपार क्षेत्र के दतौजी खुर्द का निवासी है और उसके खिलाफ रामगढ़ तथा लाइनपार थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मायाराम ने गिरोह बनाकर संगठित अपराधों को अंजाम दिया और उससे अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। इससे पहले भी पुलिस द्वारा मायाराम की चार लाख तेईस हजार तीन सौ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। शुक्रवार को हुई कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई, जो गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत संपन्न हुई। पुलिस उप अधीक्षक नगर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। ईएमएस