राज्य
11-Jul-2025


बस परिचालक सहित 2 घायल जबलपुर, (ईएमएस)। घमापुर और गढ़ा थाना क्षेत्र में मारपीट की दो वारदातें सामने आई है| घमापुर में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया वहीं गढ़ा अज्ञात बदमाशों ने बस परिचालक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी| मारपीट के दौरान बस परिचालक के हाथ में रखे 4 हजार रुपए भी गिर गए| घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर ऐश्वर्य नाहर, कौशिक सोंधिया, पुष्पराज सिंह ने लालमाटी घमापुर निवासी 17 वर्षीय हर्ष रजक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| हर्ष के चाचा संजय रजक बीच बचाव करने आए तो तीनों ने जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह गढ़ा में देवरीकला पनागर निवासी 34 वर्षीय बस परिचालक अभिषेक गुप्ता गत दिवस बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1292 से भेड़ाघाट से जबलपुर आ रहा था शाम करीबन 06.45 बजे हितकारणी स्कूल के तिराहे पर मुंह पर गमछा लपेटे तीन अज्ञात लड़के बस में चढ़े, जो रामायण मंदिर के आगे पहुंचने पर अभिषेक से शराब पीने के लिए एक हजार रूपये की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर गालीगलौज कर मारपीट कर उसके गाल में, पेट में, पीठ में चोटे पहुंचा दी। मारपीट करने के बाद रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग गए| झूमा झपटी के दौरान उसके हाथ में रखे 4 हजार रूपये बस में गिर गये जो नहीं मिले। एक लडका काई कलर की टी शर्ट एवं ब्लेक रंग का पेंट एवं दूसरा लडका नीला रंग का लोवर एवं हल्के पीले रंग की शर्ट एवं तीसरा लडका हल्का नीला जींस एवं चौकडी की शर्ट पहने था तीनों लडको की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच होगी तीनों सामान्य बदन के थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1),115(1), 351(2), 5(5),बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 05.32