राज्य
11-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। सिविल लाईन थाना अतंर्गत रेस्ट हाउस नंबर 2 के पास मोबाइल में बात करते हुए घर आ रहे एक युवक का मोबाइल एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने लूटकर ले गए| सिविल लाईन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेटरनरी कॉलेज सुभाष हॉस्टल निवासी 25 वर्षीय धीरज नंदा गत रात 9.20 से 9.30 बजे के बीच रेस्ट हाउस नंबर 2 की ओर से अपने रुम की ओर अकेले पैदल अपने मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था| रेस्ट हाउस नंबर 2 के आगे एक्टिवा में आए दो अज्ञात लड़कों ने पीछे से उसका वीवो व्ही. 29 प्रो मोबाइल छीन कर भाग गए| पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 304 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 05.32