जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर इस बार धार्मिक आस्था के लिए नहीं बल्कि मारपीट, हिंसा और अव्यवस्था के चलते सुर्खियों में आ गया है। सीकर जिले के रींगस स्थित मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई भीषण झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से मारपीट, भगदड़ और चीख-पुकार के दृश्य देखे जा सकते हैं, जिसने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी अनुसार वायरल वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ के बीच युवकों और दुकानदारों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं हैं, जबकि महिला श्रद्धालु डर के मारे चीखती-चिल्लाती देखी व सुनी जा रहीं और जान बचाने के लिए भागती नजर आईं। इस मारपीट में कई श्रद्धालुओं के सिर फूटने और गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। घटना पर चिंता जाहिर करने वालों का कहना है कि इस घटना के कई घंटे बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना था कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। हालांकि, स्थानीय लोग और श्रद्धालु प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर नाराज़गी जाहिर करते देखे गए हैं। हिदायत/ईएमएस 11जुलाई25