राज्य
11-Jul-2025
...


6 माह पहले दमोह से आकर संभाला था होमसाइंस कॉलेज में प्रभार जबलपुर, (ईएमएस)। दमोह से 6 महीनें पहले स्थानातंरण होकर जबलपुर आई होमसाइंस कॉलेज की 57 वर्षीय प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया| घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर में काम करने वाली सर्वेंट घर पहुंची| दरवाजा खटखटाने के बाद काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसे शंका हुई, तब उसने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी| घटना की सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लाश को बरामद किया, घटना स्थल पर एक चाकू भी पड़ा मिला| चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था लिहाजा पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है| पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की लाश अंदर के कमरे में जमीन पर पड़ी हुई थी उनके हाथ और गले की नस कटी हुई थी और पूरा कमरा खून बिखरा हुआ था पास में ही एक बड़ा चाकू भी पड़ा था बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश मिलने पर तुरंत फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने बारीकी से पूरे कमरे की जांच की और इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है| सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 05.59