राज्य
11-Jul-2025


मुख्य सचिव ने दी बेंकों को सख्त चेतावनी भोपाल (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 19196 प्रकरण बैंकों में लंबित पड़े हुए हैं।बैंकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऋण देने में हीला हवाली की जा रही है।जिन हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में भेजे गए हैं। वह कई महीने से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। बैंक उन्हें ऋण नहीं दे रहे हैं। गुरुवार को राज्य स्तरीय बैंक समिति की बैठक में यह मामला उजागर हुआ। मुख्य सचिव ने इस योजना के बारे में बैंकों से जानकारी मांगी। बैंकों द्वारा सही उत्तर नहीं दिए जाने के कारण, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जिन बैंकों में यह प्रकरण लंबित हैं। उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।मुख्य सचिव ने 15 दिन के अंदर सभी लंबित ऋण प्रकरण जल्द निपटारा करने का निर्देश बैठक में, बैंकों को दिया है। एसजे/11/07/2025