इन्दौर (ईएमएस) लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर लोकायुक्त टीम इन्दौर ने दोपहर 2.15 बजे की एक ट्रैप कार्रवाई में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते राहुल कुमार गुप्ता ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला बड़वानी को रंगे हाथों पकड़ा है। मामले में लोकायुक्त को शिकायत कालापानी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. बलवीर सिंह वर्मा ने की थी। डाॅ वर्मा ने अपनी शिकायत में लोकायुक्त को बताया था कि मेरा वेतन और परफॉरमेंस बेस्ड इंसेंटिव (पीबीआई) मिलाकर कुल 2.87 लाख रुपए का भुगतान रुका हुआ था। इसे जारी कराने के लिए बीएमओ डॉ. राजवीर तोमर और कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल गुप्ता 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत सत्यापन पश्चात उप अधीक्षक आनंद चौहान के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते राहुल गुप्ता को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामले में शिकायतकर्ता द्वारा बताएं दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2023 की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 11 जुलाई 2025