राज्य
11-Jul-2025


हमीरपुर (ईएमएस)। यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार को इमिलिया बाड़ा मोहाल निवासी रामबिहारी (60), जो एक जूती कारीगर थे, की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। उनका रक्तरंजित शव घर के बाहर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज गुप्ता, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर राजेश कमल और सुमेरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामबिहारी सुमेरपुर कस्बे के थाने के पीछे स्थित नागरा जूती उद्योग में कारीगर के रूप में कार्यरत थे। वह अपने घर में अकेले रहते थे, क्योंकि इनका पूरा परिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। पड़ोसियों के अनुसार, रामबिहारी शराब पीने के आदी थे और उनके घर में अक्सर लोग जुआ खेलने आया करते थे। एएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि रामबिहारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हुई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने पर उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीमों के साथ-साथ विशेष जांच टीमें भी गठित की हैं। जितेन्द्र 11 जुलाई 2025