राज्य
11-Jul-2025
...


बंद मिली आंगनवाड़ी और आयुष्मान केन्द्र, पंचायत व विद्यालय भवन अस्त-व्यवस्त कार्रवाई के दिए निर्देश अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को चंदेरी क्षेत्र दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रावास, विद्यालय, आंगनवाड़ी, उचित मूल्य दुकान सहित चंदेरी के प्रसिद्ध हैंडलूम पार्क की व्यवस्थाओं को देखा। कई जगह लापरवाही सामने आने पर उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश दिए। उन्होने ग्राम मोहनपुर में पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र मोहनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र 1 एवं 2 एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्र बंद पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण से चर्चा कर समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से राशन दुकान, स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन समय पर होने के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। आंगनवाड़ी में नहीं मिला मीनू अनुसार भोजन: अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ग्राम पहाड़पुर पहुंचे शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर एवं आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में बच्चों को समय पर मीनू अनुसार भोजन नहीं देने पर रानी लक्ष्मी स्व सहायता समूह को हटाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र प्राइवेट भवन में संचालित होने एवं बिल्डिंग की हालत खराब होने पर शासकीय भवन में शिफ्ट किए जाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होने ग्राम पहाड़पुर की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक पंजी, ई केवायसी शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। किर्राया स्कूल में देखी शिक्षकों की उपस्थिति: कलेक्टर ग्राम किर्राया पहुंचे। ग्राम किर्राया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर, मध्यान्ह भोजन पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत किर्राया भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन में रिकॉर्ड को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। छात्रावास अधीक्षक को दिया नोटिस: कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को तहसील चंदेरी मुख्यालय पर संचालित शासकीय अनुसूचित जाति बालिका उत्कृष्ट/जूनियर छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने शासकीय अनुसूचित जाति बालिका उत्कृष्ट/जूनियर छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत छात्राओं से छात्रावास की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में बच्चों को मिलने वाले भोजन एवं नाश्ता की जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास बिल्डिंग की मरम्मत, सीसीटीव्ही कैमरे एवं शौचालय की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्यान्न सामग्री हेतु स्टोर रूम का अवलोकन किया। छात्रावास में कम्प्यूटर नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका मनीषा चौबे के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। बच्चों को पढ़ाया विज्ञान का पाठ: भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10वीं की कक्षा में पहुंचकर बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषय पर चर्चा कर बच्चों से सवाल पूछे। साथ ही गणित के बेसिक प्रश्नों के बारे में बच्चों से सवाल किये। उन्होंने विभिन्न कक्षों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष, लायब्रेरी, स्मार्ट क्लास के संबंध में प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कम्प्यूटरों को चालू स्थिति में रहे यह सुनिश्चित किया जाए। कम्प्यूटर कक्ष में मेथमेटिक्स किट होने पर चालू नही की गई। कलेक्टर ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में बनी लायब्रेरी कक्ष को व्यवस्थित रूप से संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किताबों की पंजी संधारित हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं से साईकिल वितरण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बारिश के मौसम में स्कूलों की दीवारों से पानी आने पर शाला विकास समिति के माध्यम से मरम्मत कार्य किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा पीएमश्री शासकीय हाईस्कूल प्राणपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल में संचालित लायब्रेरी एवं कम्प्यूटर लेब का अवलोकन किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा लायब्रेरी एवं कम्प्यूटर लेब को बेहतर संचालन होने पर सराहना कर सम्मानित किये जाने की बात कही। ईएमएस / दिनांक 11/7/025