राज्य
11-Jul-2025
...


:: प्रदर्शनी में दिखी मध्यप्रदेश के भविष्य की झलक :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 के अंतर्गत कल के शहरों का निर्माण थीम पर आधारित एक भव्य और दूरदर्शी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में शहरी विकास के अभिनव मॉडल और नई पहलों की खुले दिल से सराहना की, जो मध्यप्रदेश को भविष्य के लिए तैयार कर रही हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, आयुक्त (नगरीय प्रशासन) संकेत भोंडवे, संभागायुक्त दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शित किए गए - - इंदौर विकास प्राधिकरण ने अपने पीपीपी मॉडल पर आधारित बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स पार्क, कन्वेंशन सेंटर और निर्माणाधीन स्टार्टअप पार्क जैसी परियोजनाओं को प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से परियोजनाओं की जानकारी को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने वाली क्यूआर कोड व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। - मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल परियोजनाओं के साथ-साथ स्वदेशी तकनीक से निर्मित आधुनिक मेट्रो ट्रेनों के मॉडल प्रदर्शित किए, जो शहरी परिवहन के भविष्य को दर्शाते हैं। - मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने आईटीईएस, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC), ड्रोन, एवीजीसी-एक्सआर (AVGC-XR) और सेमीकंडक्टर जैसी अपनी पांच परिवर्तनकारी नीतियों को उजागर किया, जो राज्य में नवाचार और निवेश को बढ़ावा दे रही हैं। - मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) ने इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, आईटी पार्क और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास जैसी प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं की जानकारी दी, जो प्रदेश की आर्थिक प्रगति को दर्शाती हैं। प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा किए गए हरित नवाचार थे, जिनमें मध्य भारत में बनी पॉलीकार्बोनेट शीट, शहरी पार्किंग समाधान के लिए रोबोटिक पार्किंग सिस्टम, और कचरा संग्रहण व निस्तारण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन प्रयासों के लिए प्रदेश के उद्योगपतियों की सराहना की। यह प्रदर्शनी वास्तव में मध्यप्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, नवाचारों को प्रोत्साहित करने की क्षमता और एक मजबूत तथा समावेशी शहरी भविष्य के निर्माण की प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रमाण थी। प्रकाश/11 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। दूसरे चित्र में प्रदर्शनी में विभिन्न स्टाल्स पर प्रदर्शित उत्पाद आदि का अवलोकन करते मुख्यमंत्री यादव व अन्य राजनेता।