राज्य
11-Jul-2025


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2025 का जिला स्तरीय आयोजन शुक्रवार एक अगस्त 2025 को किया जायेगा। इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिले के ऐसे समस्त शासकीय/ अशासकीय विद्यालय जो राज्य बोर्ड, केन्द्रीय बोर्ड अथवा अन्य शिक्षा बोर्ड, जिसमें कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के इच्छुक विद्यालयों द्वारा अपने स्कूल के कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों की 3 सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा। टीम गठन का दायित्व विद्यालय प्राचार्य/ प्रबंधन का होगा। विद्यालय प्राचार्य/ प्रबंधन द्वारा क्विज प्रतियोगिता के लिए टीम का पंजीयन 18 जुलाई की सायं 5.30 बजे तक ऑनलाइन लिंक https://www.mptourism.com/tourismquiz2025/schools के माध्यम से किया जायेगा। जिला स्तरीय पर दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण में लिखित प्रश्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 6 टीमों को द्वितीय चरण ऑडियो विजुअल राउंड में प्रवेश दिया जायेगा। जिला स्तर पर ऑडियो विजुअल राउंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होगी। जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2025 के प्रथम चरण लिखित परीक्षा का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय चरण मल्टी मीडिया विजुअल राउंड का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्विज प्रभारी जीएस पटेल, प्राचार्य एवं क्विज मास्टर डॉ. अशोक उदेनिया वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के साथ- साथ जिला स्तरीय पर्यटन क्विज के विजेता एवं उपविजेता टीमों को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने संबंधी उपहार कूपन प्रदान किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद और स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कलां, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूकता कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। मेरावी ईएमएस / 11 जुलाई 2025