राज्य
नरसिंहपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नायब तहसीलदार सुरूबी खान को प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख और प्रभारी नायब तहसीलदार राजीव कुमार नेमा को नायब तहसीलदार गोटेगांव- बरहटा सर्किल के पद पर अस्थायी तौर पर आगामी आदेश के लिए पदस्थापना की है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में नायब तहसीलदार सुरूबी खान और प्रभारी नायब तहसीलदार राजीव कुमार नेमा का जिला छिंदवाड़ा से जिला नरसिंहपुर स्थानांतरण किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया है। मेरावी ईएमएस / 11 जुलाई 2025