अंतर्राष्ट्रीय
11-Jul-2025


1,300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला जाएगा वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प प्रशासन की एक पुनर्गठन योजना के तहत शुक्रवार को 1,300 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1107 सिविल सर्वेंट्स और 246 विदेश सेवा अधिकारियों को नौकरी से हटाने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। विदेश सेवा अधिकारियों को 120 दिनों की प्रशासनिक छुट्टी पर रखा जाएगा, जिसके बाद उनकी नौकरी समाप्त हो जाएगी। सिविल सर्वेंट्स के लिए यह अवधि 60 दिन होगी। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कदम गैर-जरूरी कामों को खत्म करने के लिए उठाया गया है ताकि विदेशों में विभाग को अधिक कुशल बनाया जा सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन कटौतियों को जरूरी बताया है, लेकिन कई राजनयिकों का कहना है कि इससे अमेरिका का वैश्विक प्रभाव कमजोर होगा। रुबियो ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को हटाना नहीं, बल्कि विभाग को अधिक प्रभावी बनाना है। कुछ पद खाली हैं या कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट ले रहे हैं, इसलिए उन पदों को खत्म किया जा रहा है। कटौतियों का विरोध अमेरिकी विदेश सेवा संघ ने इन कटौतियों का विरोध किया है और इसे राष्ट्रीय हितों के लिए जोखिम बताया है। विदेश मंत्रालय ने मई में कांग्रेस को सूचित किया था कि यह पुनर्गठन 300 से अधिक ब्यूरो और दफ्तरों को प्रभावित करेगा, खासकर उन कार्यक्रमों को जो शरणार्थियों, आप्रवासन, मानवाधिकार और लोकतंत्र से संबंधित हैं। यह कदम ट्रम्प प्रशासन की उस नीति का हिस्सा है, जो संघीय सरकार के आकार को छोटा करने और यूएसएआईडी जैसे विभागों को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। विनोद उपाध्याय / 11 जुलाई, 2025