व्यापार
11-Jul-2025


आईटी, ऑटो और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 205 अंक की गिरावट रही, ये 25,150 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही। टीसीएस, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित कुल 14 शेयरों में 1 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.65 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही। एनएसई के आईटी में 1.78 प्रतिशत, ऑटो में 1.77 प्रतिशत, मीडिया में 1.60 प्रतिशत और रियल्टी शेयर में 1.21 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढक़र बंद हुए। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत नीचे 39,570 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत गिरकर 3,176 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढक़र 24,140 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.014 प्रतिशत ऊपर 3,510 पर बंद हुआ। 10 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत ऊपर 44,651 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.094 प्रतिशत चढक़र 20,631 पर और एसएंडपी 500 0.27 प्रतिशत ऊपर 6,280 पर बंद हुए। विनोद उपाध्याय / 11 जुलाई, 2025