11-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोलार थाना इलाके में नशे में धुत आरोपी एक पहले तो एक मकान में चोरी करने जा घुसा। लेकिन यहां पकड़े जाने के डर से वह निकलकर दूसरे मकान में घुस गया। उस मकान से आरोपी ने कीमती आईफोन चोरी किया और वहॉ से भाग निकला। आईफोन चोरी के बाद आरोपी ने चूना भट्टी थाने के नजदीक स्थित मंदिर में जाकर हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही को दबोच लिया गया है। लेकिन, उसके काफी अधिक नशे की हालत में होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये आरोपी का नाम संजय जोशी है। बताया गया है, कि वह नशे की हालत में 10-11 जुलाई की दरमियानी रात पहले कोलार रोड स्थित सर्वधर्म ए-सेक्टर में हेमा पटेल के मकान में बाहर पहुंचा। यहॉ उसने दरवाजे पर लगे ताले को खोलने के लिये उसके नीचे जूते-चप्पल जमा करने के बाद आग लगा दी ताकि ताला टूट जाए और वह अंदर जाकर माल बटोर सके। लेकिन, धुआं ज्यादा होने के कारण पकड़े जाने के डर से वह वहॉ से भाग गया। वहॉ से निकलकर वह रात करीब पौने तीन बजे थोड़ी दूर रहने वाले अमित शुक्ला के मकान में चेहरे पर नकाब बांधकर घुस गया। आरोपी ने पहले मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और भीतर घुस गया जहॉ से थोड़ी देर बाद बाहर आ गया। आरोपी के अमित के मकान में आने जाने के सीसीटीवी फुटेज पास के दूसरे मकान में लगे कैमरे में कैद हुए है। चोरी होने की जानकारी लगने के बाद पीड़ित परिवार कोलार थाने पहुंचा था, लेकिन उस समय उन्हें चलता कर दिया गया। इधर दो घरों को निशाना बनाने के बाद आरोपी संजय जोशी चूना भट्टी थाना इलाके में स्थित भोज यूनिवर्सिटी के पास हनुमान मंदिर पहुंच गया। यहां उसने प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा खंडित होने की बात शुक्रवार सुबह तेजी से सोशल मीडियो पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और संदेही को पकड़ लिया। हालांकि फिलहाल कोलार पुलिस ने ऐसी किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है। वहीं चूना भट्टी थाना पुलिस ने संजय जोशी को हिरासत में लेने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि वह काफी नशे की हालत में हैं। इस कारण उससे अभी पूछताछ नहीं की जा सकी है। जुनेद / 11 जुलाई