12-Jul-2025
...


गुरु पूर्णिमा पर पूजा के लिये शहर से बाहर था परिवार - 7 लाख की नगदी, गहनो सहित 50 लाख का माल ले गये चोर भोपाल(ईएमएस)। गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाले एक इलेक्ट्रानिक गेजेट्स कारोबारी के सूने मकान पर धावा बोलते हुए अज्ञात चोरो ने यहॉ से सोने-चांदी के जेवरात और लाखो की नगदी समेत करीब 50 लाख का माल बटोरकर चंपत हो गए। फरियादी अपने परिवार के साथ गुरु पूर्णिमा पर पूजा के लिये दिन भर के लिये शहर से बाहर गया हुआ था, इसी बीच बदमाशो ने मकान के ताले चटका दिये। रात को जब फरियादी वापस घर लौटे तब उन्हें वारदात का पता चला। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अपने परिवार के साथ सुविधा विहार कॉलोनी गांधी नगर में रहने वाले सुनील वदलानी इलेक्ट्रानिक गेजेट्स कारोबारी है। उनकी झूलेलाल मार्केट में दुकान है। 11 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वह गुरु पूजा के लिये सुबह के समय अपनी पत्नि काजल वरलानी और मॉ कविता वरलानी के साथ कटनी चले गये थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मकान का ताला चटका कर माल उड़ा दिया। 11-12 जुलाई की रात परिवार वापस घर पहुचां तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। भीतर जाकर देखने पर पता चला की अंदर घुसे बदमाशो ने घर के सारे कमरो की बारीकी से तलाशी लेते हुए सारा सामान बिखेर दिया। चोर अलमारी में रखे उनकी पत्नि और मॉ के सोने-चॉदी के जेवरात सहित यहॉ रखी 7 लाख की नगदी सहित करीब 50 लाख का माल बटोरकर ले गए है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल की छानबीन कर अज्ञात आरोपी के संबध में अहम सुराग जुटाए। वहीं क्राइम ब्र्रांच की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जॉच की है। फरियादी की शिकायत पर जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है की कारोबारी के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन कुछ दिनो से वह बंद थे। अब पुलिस आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए कॉलोनी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 12 जुलाई