12-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में बीती देर रात एक बदमाश ने युवक से पीने के लिये बीड़ी मांगी। युवक के बीड़ी देने से मना करने पर बदमाश आक्रोशित हो गया और उसने युवक पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर जहॉ बदमाश मौके से फरार हो गया वहीं हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीटी नगर में रहने वाला कमलेश राजपाल पुत्र मोतीराम (45) निजी काम करता है। बीती रात करीब पौने दस बजे वह पंखे की मोटर को दुकान से लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे बदमाश बब्लू उर्फ तोतला ने रोककर पीने के लिए बीड़ी मांगने लगा। कमलेश ने उसे मना करते हुए कहा कि उसके पास बीड़ी नहीं है। उसके जवाब पर बदमाश गुस्सा हो गया और उसके साथ गाली गलौच करनी शुरु कर दी। फरियादी ने जब उसे गालिंया देने से मना किया तब बदमाश ने उसके साथ पहले तो हाथ-मुक्को से मारपीट की और बाद में अपने पास रखी तलवार से फरियादी पर हमला करते हुए कई वार कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं मामला कायम किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम उसके ठिकानो पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 12 जुलाई