राज्य
11-Jul-2025


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण - संभागायुक्त श्री सिंह समय - सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न भोपाल(ईएमएस)। संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने कृषि कल्याण तथा विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अवैध विक्रय और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 100 दिवस से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं समाधान ऑनलाइन की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि सभी जिलों की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की रैंकिंग में प्रगति लाई जाएं। प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा: 100 क्लस्टर में 12 हजार 500 किसान होंगे लाभान्वित बैठक में कृषि विभाग की उप संचालक श्रीमती सुमन प्रसाद ने प्राकृतिक खेती योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोपाल संभाग में 100 क्लस्टर में 5000 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में 12,500 किसानों को शामिल किया गया है, जिनमें से अब तक 9,771 किसानों का पंजीयन एम-किसान पोर्टल पर पूर्ण हो चुका है। इस कार्य में 200 किसान सखियाँ सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, जो किसानों को प्राकृतिक खेती के आधुनिक तकनीकों एवं लाभों के प्रति जागरूक कर रही हैं। प्राकृतिक खेती से न केवल उत्पादन लागत घटेगी बल्कि भूमि की उर्वरता भी संरक्षित होगी, जिससे स्थायी एवं लाभकारी कृषि को बढ़ावा मिलेगा। हरि प्रसाद पाल / 11 जुलाई, 2025