राज्य
11-Jul-2025


राजनांदगांव (ईएमएस)। शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर की सड़को मंे डामरीकरण किया जा रहा है। मानव मंदिर चौक से दुर्गा चौक रोड डामरीकरण पहली बारिश मे ही उखडने पर संबंधित ठेकेदार मे. संजय सिंगी को सड़क सुधार करने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने शहर के सभी डामरीकृत सडको की जाच कर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। मे. संजय सिंगी को शहर के प्रमुख मार्ग मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, इंदिरा नगर चौक की सड़को का डामरीकरण करने विधिवत कार्यादेश दिया गया है। ठेकेदार के द्वारा मानव मंदिर चौक से दुर्गा चाक तक डामरीकरण किया गया, जो पहली बारिश में ही उखड गयी। उक्त ठेकेदार को सड़को का डामरीकरण करने तथा डामरीकरण उपरांत खराब कार्य दुरूस्त करने पूर्व में भी अपै्रल 2025 से मई 2025 तक 4 बार नोटिस जारी किया गया था। नोटिस उपरांत भी इनके द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया और न ही सड़के ठीक की गयी। मानव मंदिर चौक से दुर्गा चौक तक का डामरीकरण पहली बारिश मंे ही उखडने पर आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नोटिस जारी कर कार्यवाही करने निर्देश दिए। निर्देश के अनुक्रम में आज कार्यपालन अभियता श्री रामटेके ने संबंधित ठेकेदार मे. संजय सिंगी को नोटिस जारी किया है। नोटिस मे कहा गया कि गुणवत्ताहिन कार्य को सुधार करने निर्देश के पश्चात भी सुधार नही करना तथा गुणवत्ताहिन कार्य करना निर्देशो की अवहेलना है। जबकि निविदा एवं अनुबंध शर्तो के प्रावधानों केे तहत उक्त सड़क का 3 वर्षो तक मरम्मत एवं संधारण करने का दायित्व संबंधित का होता है। इस संबंध में सड़क सुधार करने नोटिस जारी किया गया है। अपालन पर देयक से रोकी गयी सुरक्षा निधि एवं परफार्मेस राशि राजसात की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियो से कहा है कि शहर की डामरीकृत सड़को की जाच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे तथा गुणवत्ताहिन कार्य के लिए नोटिस जारी कर कार्यवाही करे। ईएमएस /11/07/2025