भागलपुर, (ईएमएस)। भागलपुर के सुल्तानगंज में आयोजित विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय शरावगी ने की। इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, नगर परिषद की मुख्य पार्षद नीलम देवी और उपसभापति सहित प्रशासनिक अधिकारी और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मेले के शुभारंभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने ऐलान किया कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और बहुत जल्द औपचारिक निर्णय लिया जाएगा। सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों के आगे अजगैबीनाथ धाम का बोर्ड लगाएं। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अगुवानी पुल को लेकर कहा कि यह पुल अब सामान्य नहीं बल्कि सुपर स्ट्रक्चर के रूप में तैयार किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही वर्षों से लंबित इस बहुप्रतीक्षित पुल को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उम्मीद जगी है। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि पिछले साल से ही इस पुल के कार्य को लेकर सरकार गंभीर है, लेकिन कुछ भ्रष्टाचारियों की वजह से इसमें बाधा आई। अब सरकार ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यह तय कर दिया है कि जब तक यह पुल पूरा नहीं होता, तब तक उसे कोई और नया कार्य नहीं मिलेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पुल सिर्फ आवागमन का साधन नहीं बल्कि बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा मार्ग का एक अहम हिस्सा है। इसलिए इसका निर्माण श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब केवल तीर्थ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक जाने वाले कांवड़ियों के लिए गंगा के किनारे नया रूट बनाया जाएगा ताकि उन्हें शहर में प्रवेश न करना पड़े। साथ ही मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक मरीन ड्राइव जैसी सड़क विकसित करने की योजना की भी घोषणा की। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस