वडोदरा (ईएमएस)| गुजरात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने आज वडोदरा जिले के पादरा तालुका में मुजपुर को गंभीरा से जोड़ने वाले पुल के ढहने की घटना में घायल हुए नागरिकों से वडोदरा शहर के एसएसजी अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने घायलों का हालचाल पूछा तथा उन्हें सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घायलों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी है। घायलों को तत्काल एवं उचित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने एसएसजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से भी बातचीत की और घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सतीश/11 जुलाई