राज्य
11-Jul-2025
...


:: जाल सभागृह में करेंगे प्रवचनों की अमृत वर्षा ; ठाकुरजी का पूजन भी :: इंदौर (ईएमएस)। प्रख्यात संत ब्रह्मऋषि किरीट भाई आज शनिवार, 12 जुलाई को दोपहर रतलाम से सड़क मार्ग द्वारा इंदौर पहुँचेंगे। इस बार उनकी गुरु पूर्णिमा यात्रा 28 जून को मॉरीशस से शुरू हुई थी, जिसके तहत वे दिल्ली, पुणे, मुंबई, उल्हासनगर, जलगाँव, गोवा, अहमदाबाद, अजमेर और जयपुर में भक्तों के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मना चुके हैं। रतलाम में सुबह के कार्यक्रम के बाद, वे दोपहर 2 बजे तक इंदौर पहुँचकर साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में उपस्थित होंगे। शाम 4 से 7 बजे तक, तुलसी परिवार इंदौर की मेज़बानी में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्मऋषि किरीट भाई भक्तों और शिष्यों को अपने आशीर्वचन देंगे, उनकी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे और ठाकुरजी का पूजन भी करेंगे। तुलसी परिवार इंदौर के प्रमुख संयोजक संजय सोनी, मीतेश जोशी और राजेश नेमा ने बताया कि भाईजी के आगमन पर जाल सभागृह में उनकी अगवानी और गुरु वंदना की जाएगी। इसके बाद वे भक्तों की धार्मिक और आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में ठाकुरजी का स्नान, पूजन और संकीर्तन भी होगा, जिसके बाद गुरु दीक्षा और प्रसाद वितरण के साथ आयोजन संपन्न होगा। तुलसी परिवार के प्रहलाद सिंघल और राजेश गुप्ता (खादी कल्चर) के अनुसार, इंदौर में होने वाले इस आयोजन में राज्य के विभिन्न प्रमुख शहरों और अंचलों से भी श्रद्धालु शामिल होंगे। ब्रह्मऋषि किरीट भाई की यह गुरु पूर्णिमा यात्रा 21 जुलाई को गुजरात के सूरत में संपन्न होगी। इंदौर से वे कानपुर, हरदोई, लखनऊ, कोलकाता और भागलपुर होते हुए सूरत पहुँचेंगे। प्रकाश/11 जुलाई 2025 संलग्न चित्र – प्रख्यात संत, ब्रह्मऋषि किरीट भाई