इंदौर (ईएमएस)। एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर शुक्रवार से पवित्र श्रावण माह के अनुष्ठान का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संध्या को हंसेश्वर महादेव के पहले दिन श्रृंगारित किए गए स्वरूप की पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुखद वर्षा की प्रार्थना की। श्रावण के पहले दिन किए गए इस श्रृंगार के दर्शन हेतु पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, संजय शुक्ला, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने भी पूजा-अर्चना की। मठ पर पूरे माह विभिन्न अनुष्ठान जारी रहेंगे। आज हंसेश्वर महादेव को पांच किस्म के फूलों एवं चुनरियों से श्रृंगारित किया गया था। श्रावण के पहले सोमवार को भी विशेष श्रृंगार होगा। प्रकाश/11 जुलाई 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। हंसदास मठ पर श्रावण के पहले दिन श्रृंगारित किए गए हंसेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करते मंत्री कैलाश विजवर्गीय।