राज्य
11-Jul-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। तीर्थनगरी हरिद्वार में विधिवत रूप से कांवड़ मेले का आज आगाज हो चुका है। कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पिछले एक माह से सरकार, शासन और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर काफी कसरत की जा रही थी, कांवड़ मेले का आज श्रीगणेश हो गया। कांवड़ मेले की सकुशल सम्पन्नता के लिए प्रदेश के डीजीपी दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सहित अन्य अधिकारी गणों ने हरकी पौडी ब्रहा्रकुण्ड पर पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा का आशीवार्द लिया। गंगा पूजन के पश्चात डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों से तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान डीजीपी ने अधीनस्थों को कांवड़ मेले की सकुशल सम्पन्नता के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 जुलाई 2025