राज्य
11-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बैल बाजार क्षेत्र के करबला चौक में शनिवार को मुशायरे का आयोजन किया गया है। आयोजक राशिद खान ने े बताया कि इसमें मुंबई के मनान फराज , जबलपुर के मकबूल जफर,इजहार जबलपुरी, दमोह के आदीब दमोही, यूपी सेअकमल फराज के अलावा चांदामेटा के इरफान मोइनुद्दीन और जियाउलहक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सोनू मागो नगर निगम अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रवीण श्रीवास्तव, हाजी जमाल उद्दीन, आनंद बक्षी, अजय मैद, पप्पू यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ईएमएस / 11/07/2025